देशभर में UPI Down, कौन से बैंक प्रभावित

देशभर से हजारों यूजर्स सोशल मीडिया यूजर्स UPI Down होने की शिकायत कर रहे हैं। Paytm, Google Pay, PhonePay जैसे तमाम प्लेटफॉर्म्स पर यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) फेल हो रहा है। शनिवार दोपहर से तमाम यूजर्स UPI Down होने की समस्या का सामना कर रहे हैं।

UPI Apps के अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के यूजर्स ने भी UPI Payments Fail होने की शिकायत की है।

UPI Down | कौन-कौन से बैंक प्रभावित

  1. State Bank of India
  2. ICICI Bank
  3. Axis Bank
  4. Bank of Baroda

Downdetector के अनुसार, अभी तक 1200 यूजर्स ने UPI Down होने की शिकायत की है। इनमें से 68 फीसदी यूजर्स ने UPI Payments करते समय समस्या का सामना किया, जबकि 31 फीसदी यूजर्स ने फंड ट्रांसफर करते समय समस्या का सामना किया। वहीं एक फीसदी यूजर्स ने बताया कि खरीदारी करते समय उन्हें UPI Payment करने में समस्या हुई।

सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स लगातार UPI Down होने की समस्या रिपोर्ट कर रहे हैं।

यूपीआई क्या है? (What is UPI )

यूपीआई यानी “यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस” एक डिजिटल भुगतान प्रणाली है जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने विकसित किया है। इसकी मदद से लोग अपने स्मार्टफोन के माध्यम से तुरंत पैसे भेज या प्राप्त कर सकते हैं, वो भी बिना बैंक डिटेल्स शेयर किए। यूपीआई से केवल एक मोबाइल नंबर, क्यूआर कोड या वीपीए (Virtual Payment Address) के जरिए ट्रांजैक्शन किया जा सकता है। यह सेवा 24×7 उपलब्ध होती है और यह बैंक खातों को सीधे जोड़ती है, जिससे भुगतान प्रक्रिया तेज, सुरक्षित और आसान हो जाती है। UPI ने भारत में डिजिटल लेन-देन को सरल और आम लोगों के लिए सुलभ बना दिया है।

 

 

Leave a Comment