Site icon

किसानों से मिले केजरीवाल, कहा- भाजपा को गुजरात से भगाकर ही दम लेंगे

Arvind Kejriwal in Gujarat

Arvind Kejriwal in Gujarat | गुजरात आज उबल रहा है- किसानों का गुस्सा, युवाओं की बेकारी और सरकार के कथित दमन ने मिलकर एक ऐसी लहर खड़ी कर दी है, जिसे विपक्ष साफ-साफ “जनक्रांति” बता रहा है। इसी माहौल में अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि पूरे गुजरात में एक ही आवाज गूँज रही है- “भाजपा गुजरात छोड़ो।” केजरीवाल का कहना है कि किसान और आम लोग अब खुलकर बोल रहे हैं कि सरकार उनकी सुनने के बजाय उन पर कार्रवाई कर रही है, और यही आक्रोश आने वाले चुनावों की दिशा तय कर सकता है।

राजकोट में भाजपा सरकार के दमन के शिकार किसान परिवारों से मुलाकात के दौरान केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में शुरू हुआ हड़दड़ आंदोलन अब ‘‘भाजपा गुजरात छोड़ो’’ की नई लड़ाई बन रहा है। उन्होंने महात्मा गांधी के ‘‘भारत छोड़ो आंदोलन’’ का हवाला देते हुए कहा कि “अंग्रेजों की तरह भाजपा को भी सत्ता का अहंकार हो गया है, लेकिन इस बार जनता उसका यह गुमान तोड़ देगी।”

सभा में गुजरात प्रभारी गोपाल राय, विधायक गोपाल इटालिया और आप के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

“किसान सिर्फ खुद की नहीं, पूरे गुजरात की लड़ाई लड़ रहे हैं”

किसान परिवारों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि पिछले 150 वर्षों के इतिहास में भी ऐसी लड़ाइयां लड़ी गई हैं, जहां सत्ता को चुनौती देनी पड़ी। उन्होंने कहा—

“गुजरात की धरती गांधी और सरदार पटेल की धरती है। यहां अहंकार कभी नहीं टिकता। भाजपा को लगता है कि उसे गुजरात की सत्ता से कोई हटा नहीं सकता, लेकिन अब लोगों का डर खत्म हो रहा है।”

उनके मुताबिक, भाजपा सरकार अब विरोध को दबाने के लिए लाठी, आंसू गैस, जेल और एफआईआर के सहारे शासन चला रही है, लेकिन किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।

भाजपा पर किसानों से मिलने न देने का आरोप

केजरीवाल ने दावा किया कि पिछले महीने जब वे हड़दड़ में किसानों से मिलने पहुंचे, तो प्रशासन ने उनके रास्ते में रुकावटें डालीं। उन्होंने कहा—

“किसानों पर लाठीचार्ज हुआ, आंसू गैस चली, फर्जी केस बने। मैं दिल्ली से आया पर भाजपा की पुलिस ने मुझे किसानों से मिलने ही नहीं दिया। जहां किसानों के लिए मंच बनाया गया था, उसे भी तुड़वा दिया गया।”

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के पास विरोध को रोकने का यही तरीका बचा है—सवाल उठाओ तो मंच तोड़ दो, नेता आएं तो रास्ता रोक दो।

“जब तक सभी किसान रिहा नहीं होते, हम चैन से नहीं बैठेंगे”

हड़दड़ आंदोलन के दौरान 88 किसानों को गिरफ्तार किया गया था। केजरीवाल ने कहा—

“इन किसानों ने कोई पत्थर नहीं फेंका, कोई हिंसा नहीं की, सिर्फ करदा प्रथा खत्म करने की मांग की थी। 42 किसान बाहर आ चुके हैं, 46 अभी भी जेल में हैं। हमारी वकीलों की टीम एक-एक करके सबको बाहर निकालेगी।”

उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात में न्याय सिर्फ तब मिलेगा जब जनता ‘‘बटन दबाकर’’ भाजपा को सत्ता से बाहर करेगी।

“भाजपा को गुजरात से भगाकर ही दम लेंगे”

केजरीवाल ने किसानों की हिम्मत की सराहना करते हुए कहा—

“इतने दमन के बाद भी किसान झुके नहीं। अब पूरा गुजरात खड़ा हो रहा है। हमने दिल्ली में बच्चों की शिक्षा सुधारी, इलाज मुफ्त किया, बिजली मुफ्त की—और इसी आवाज़ को उठाने की सजा मुझे जेल में डालकर दी गई।”

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही दिल्ली के सरकारी अस्पताल, स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक बंद किए, और यही मॉडल वह पूरे देश में लागू करना चाहती है।

“मैं भाजपा से नहीं डरता, 100 बार जेल भेज दे—गरीबों के साथ खड़ा रहूंगा”

केजरीवाल ने बताया कि कई लोगों ने उन्हें गुजरात न आने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा—

“लोगों ने कहा कि जाएंगे तो फर्जी केस बन जाएंगे। लेकिन भाजपा मुझे 100 बार जेल में डाल दे, फिर भी मैं गरीबों के साथ हूं। जब तक अत्याचार होगा, मैं गुजरात की जनता के बीच आता रहूंगा।”

उन्होंने किसानों के संघर्ष को ‘‘गुजरात की एकजुटता का प्रतीक’’ बताया और कहा कि यह आंदोलन व्यर्थ नहीं जाएगा।

शराब-ड्रग्स माफिया को छूट, किसानों पर सख्ती—AAP का आरोप

सरकार पर हमला तेज करते हुए केजरीवाल ने कहा—

“गुजरात में हर जगह शराब और ड्रग्स बिक रहा है, लेकिन इन्हें पकड़ते नहीं। क्योंकि यही लोग इनके हैं। पार्टी की जेब भरने वाली मशीनें हैं। लेकिन न्याय मांगने वाले किसानों को जेल भेज देते हैं। फिर लोग इनको वोट क्यों देते हैं?”

उन्होंने भाजपा के खिलाफ जनता से खुलकर सवाल पूछने की अपील की।

“भाजपा-कांग्रेस में कोई फर्क नहीं, गुजरात अब AAP को विकल्प मान रहा”

केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में लोगों को अब महसूस हो रहा है कि भाजपा और कांग्रेस एक-दूसरे के पूरक हैं। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा—

“गोपाल इटालिया भाजपा पर सवाल उठा रहे थे तो कांग्रेस का कार्यकर्ता जूता फेंकने आ गया। कांग्रेस को भी भाजपा पर सवाल उठाने में तकलीफ होती है। ये दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।”

उन्होंने कहा कि अब गुजरात के पास ‘‘एक नया विकल्प’’ है—आम आदमी पार्टी।

“मैं, सिसोदिया, जैन, संजय सिंह… सभी देश के लिए जेल काटकर आए”

केजरीवाल ने कहा—

“ईडी ने मेरे घर पर रेड डाली, एक पैसा नहीं मिला। हमारे बैंक खातों में एक रुपया तक नहीं है। 10 साल मुख्यमंत्री रहा, एक पैसा नहीं कमाया। हम लोग सिर्फ देश के लिए लड़ रहे हैं।”

उन्होंने दावा किया कि AAP की सरकार बनते ही किसानों पर दर्ज सभी एफआईआर रद्द होंगी और ‘‘जिन मंत्रियों ने किसानों को जेल भेजा, वे खुद जेल की चक्की पिसेंगे।’’

“हड़दड़ की क्रांति अब गुजरात भर में फैल चुकी है”—गोपाल राय

सभा में मौजूद AAP के गुजरात प्रभारी गोपाल राय ने कहा कि हड़दड़ आंदोलन ने पूरे राज्य में नई चेतना जगाई है। उन्होंने बताया—

उन्होंने कहा—

“पहले हड़दड़ गांव को कुछ लोग ही जानते थे, आज उसका नाम पूरे देश में गूंज रहा है। ये आंदोलन 2027 में बड़ा बदलाव लाएगा। किसानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।”

Exit mobile version