बिहार चुनाव पर अमित शाह का बड़ा बयान: 160 से ज्यादा सीटें जीतेगा NDA

Bihar Election 2025 | बिहार की सियासत गर्म है, और अब गृह मंत्री अमित शाह ने माहौल और गरमा दिया है। अमित शाह ने साफ-साफ कहा है कि NDA इस बार 160 से ज्यादा सीटें जीतकर दोबारा सत्ता में लौटेगा, और मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नीतीश कुमार ही बैठे रहेंगे।

टाइम्स नाउ को दिए एक इंटरव्यू में शाह ने कहा-

“हम 160 से ज्यादा सीटें जीतेंगे और बिहार में NDA की सरकार बनेगी। यहां नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं और दिल्ली में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं। मुख्यमंत्री की कुर्सी खाली नहीं है और न ही प्रधानमंत्री की।”

कांग्रेस पर करारा प्रहार

अमित शाह ने कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया दी। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि “वो वोट के लिए भरतनाट्यम भी कर सकते हैं,” जबकि खड़गे ने मोदी की चुनावी रैलियों को “शादी समारोह” बताया था।

इस पर शाह ने पलटवार करते हुए कहा-

“कांग्रेस के नेताओं के ऐसे बयान उनकी हताशा और निराशा दिखाते हैं। जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे, वो जनता तक नहीं पहुंचते थे। तब कांग्रेस ने ये चलन बना दिया कि प्रधानमंत्री प्रचार नहीं करें। लेकिन लोकतंत्र में चुनाव एक उत्सव है और जनता से जुड़ना हर नेता का कर्तव्य है।”

उन्होंने आगे कहा कि हर बार जब कांग्रेस ने मोदी जी के खिलाफ अपशब्द कहे हैं, जनता ने BJP को प्रचंड बहुमत दिया है।

“इस बार भी यही होगा — कांग्रेस की भाषा उसी पर भारी पड़ेगी।”

SIR पर क्या बोले अमित शाह?

बिहार में चल रही स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया को लेकर उठे विवाद पर शाह ने साफ किया कि यह कोई नई या चुनावी प्रक्रिया नहीं है। उन्होंने कहा-

“SIR केवल चुनावी राज्यों में नहीं, बल्कि पूरे देश में चरणबद्ध रूप से चल रही है। 1955 से अब तक यह 11 बार हो चुकी है। यह पूरी तरह प्रशासनिक और नियमित प्रक्रिया है।”

65 लाख नाम हटाए जाने की खबरों पर शाह ने कहा —

“यह निर्णय चुनाव आयोग का है, सरकार का नहीं। आयोग का दायित्व है कि मतदाता सूची में सिर्फ वही नाम हों जो 18 वर्ष से अधिक आयु के भारतीय नागरिक हैं। इसमें न सुप्रीम कोर्ट का हाथ है और न सरकार का। यह चुनाव आयोग की संवैधानिक जिम्मेदारी है।”

विपक्ष के आरोपों पर क्या बोले अमित शाह?

विपक्ष के आरोपों पर कि केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाएं सिर्फ वोट बैंक के लिए हैं, शाह ने कहा —

“हमारा फॉर्मूला जाति नहीं, समाज का समावेशी विकास है। महिलाएं, युवा, किसान, दलित, पिछड़े वर्ग और गरीब मुसलमान- सभी को योजनाओं का लाभ मिला है। हमारा मकसद वोट नहीं, विकास के जरिए सशक्तिकरण है।”

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आने के बाद गरीबों के लिए दर्जनों योजनाएं शुरू की गईं जिनका लाभ देश की आधी से ज्यादा आबादी को मिला।

“गरीबों का भविष्य NDA के साथ है — क्योंकि हमने उनका जीवन बदलने का काम किया है।”

दुलारचंद मर्डर केस पर क्या बोले अमित शाह?

RJD नेता अनंत सिंह की गिरफ्तारी और दुलारचंद यादव मर्डर केस पर अमित शाह ने विपक्ष को घेरा। उन्होंने कहा-

“किसी को टिकट देना उसकी पार्टी का निर्णय है। लेकिन विपक्षी दल पहले अपने ‘जंगलराज’ के इतिहास पर नजर डालें। लालू यादव पहले ही सजा पा चुके हैं, स्वास्थ्य आधार पर रिहा हुए हैं, और आज राहुल गांधी उन्हीं के साथ मंच साझा कर रहे हैं।”

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो लोग अपराध और भ्रष्टाचार के प्रतीक रहे हैं, वे आज नैतिकता पर भाषण दे रहे हैं — “ये जनता भी देख रही है।”

अमित शाह का यह इंटरव्यू साफ संकेत देता है कि बीजेपी और एनडीए बिहार चुनाव को लेकर पूरी तरह आत्मविश्वास से भरे हैं। शाह ने जहां कांग्रेस और महागठबंधन पर सटीक वार किए, वहीं नीतीश कुमार के नेतृत्व पर अपनी पूरी मुहर लगाई।

Leave a Comment

दीपिका पादुकोण का शाहरुख खान के लिए इमोशनल पोस्ट पहलगाम पर अमिताभ बच्चन ने तोड़ी चुप्पी फैटी लिवर के क्या लक्षण हैं, कैसे होगा ठीक? वैभव सूर्यवंशी के लिए बिहार सरकार का बड़ा ऐलान! IPL इतिहास में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले बल्लेबाज़!