Site icon

अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी के “शीश महल” कटाक्ष पर किया पलटवार

अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी के बयानों पर पलटवार किया है।

आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) के ‘‘आपदा’’ और ‘‘शीशमहल’’ वाले कटाक्षों पर पलटवार किया है। केजरीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में आपदा का सामना कर रही है, क्योंकि उसके पास राजधानी में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद का कोई चेहरा, विमर्श या मुद्दा नहीं है।

दिल्ली के अशोक विहार में मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि उन्होंने अपने लिए ‘‘शीशमहल’’ बनाने के बजाय देश के चार करोड़ लोगों के पक्के घर के सपने को पूरा करने के लिए काम किया।

“शीशमहल” पर केजरीवाल का पलटवार

पीएम मोदी के “शीशमहल” वाले बयान पर पलटवार करते हुए अरविंद केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा-

‘‘शीशमहल की बात करना ऐसे व्यक्ति को शोभा नहीं देता, जिन्होंने अपने लिए 2,700 करोड़ का घर बनवाया हो, 8,400 करोड़ के हवाई जहाज में सफर करते हों और 10 लाख का सूट पहनते हों।’’

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने केजरीवाल को घेरने के लिए 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगले को ‘‘शीशमहल’’ करार दिया है, जिसमें वह दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में रहते थे और कथित तौर पर इसमें महंगी घरेलू सुविधाएं मौजूद हैं। केजरीवाल ने कहा कि वह आरोप-प्रत्यारोप के खेल में नहीं पड़ना चाहते, क्योंकि वह कभी भी ‘‘व्यक्तिगत हमलों’’ में शामिल नहीं रहे हैं।

“आपदा” पर केजरीवाल का पलटवार

झुग्गीवासियों के लिए 1,675 ईडब्ल्यूएस फ्लैटों समेत विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए मोदी ने आम आदमी पार्टी (AAP) और केजरीवाल पर तीखा हमला करते हुए चुनावी बिगुल फूंका और दिल्ली में सत्तारूढ़ पार्टी को शहर के लिए ‘‘आपदा’’ बताया।

इस पर पलटवार करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा-

‘‘अपने 43 मिनट के भाषण में मोदी ने केवल दिल्ली की जनता और उनकी ओर से दिए गए विशाल जनादेश वाली निर्वाचित सरकार को गाली दी, लेकिन बीजेपी नीत केंद्र सरकार द्वारा शहर के लिए किए गए किसी काम का जिक्र नहीं कर सके।’’

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली कानून-व्यवस्था के बिगड़ने की ‘‘आपदा’’ का सामना कर रही है और लोग सुरक्षा की मांग कर रहे हैं, लेकिन न तो मोदी और न ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उनकी बात सुन रहे हैं। उन्होंने कहा-

‘‘मैं मोदी जी से अनुरोध करना चाहता हूं कि वह अमित शाह जी से कहें कि वह राजनीतिक दलों को तोड़ने और विपक्षी नेताओं को अपने पाले में लाने के बजाय कानून-व्यवस्था के मुद्दों को सुलझाने पर ध्यान दें।’’

केजरीवाल ने बीजेपी पर किया कटाक्ष

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह दिल्ली में ‘आपदा’ का सामना कर रही है क्योंकि उसके पास फरवरी में दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद का चेहरा, विमर्श और मुद्दा नहीं है।

‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा-

‘‘केजरीवाल द्वारा किया गया काम बीजेपी के लिए ‘‘आपदा’’ प्रतीत होता है, लेकिन वही दिल्ली के लोगों के लिए आशीर्वाद जैसा है।’’

संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री आतिशी के साथ केजरीवाल ने दिल्ली में ‘आप’ सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बात की। उन्होंने मोदी द्वारा उद्घाटन की गई परियोजनाओं पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘हमारे पास ऐसी सरकार है जो चुनाव के समय आधारशिला रखने के बजाय लोगों के लिए काम करती है।’’

सीएम आतिशी ने PM Modi पर कसा तंज

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि दिल्ली सरकार तीन विश्वविद्यालय बना सकती है तो वह 30 विश्वविद्यालय बना सकते थे और ‘AAP’ द्वारा निर्धारित 550 मोहल्ला क्लीनिकों की तुलना में 5,000 मोहल्ला क्लीनिक विकसित कर सकते थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘शायद तब उनके (मोदी) पास हमें गाली देने के बजाय अपने काम गिनाने के लिए कुछ होता।’’

केजरीवाल ने दावा किया, ‘‘प्रधानमंत्री 10 साल बाद सिर्फ तीन शैक्षणिक संस्थानों की आधारशिला रखने आए हैं, जबकि ‘आप’ सरकार ने इसी अवधि में 22,000 कक्षाएं, तीन नए विश्वविद्यालय, छह नए विश्वविद्यालय परिसर और 11 व्यावसायिक कॉलेज बनवाए हैं।’’

“बीजेपी को लगेंगे 200 साल”

केजरीवाल ने मोदी के कार्यक्रम में झुग्गीवासियों को 1,675 ईडब्ल्यूएस फ्लैटों का कब्जा सौंपे जाने पर भी प्रतिक्रिया दी। केजरीवाल ने कहा कि 2020 के दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी के घोषणापत्र में 2022 तक झुग्गीवासियों को ‘‘पक्के’’ मकान उपलब्ध कराने का वादा किया गया था। उन्होंने कहा-

‘‘पांच साल में उन्होंने केवल 4,700 घर बनाए हैं। दिल्ली में 15 लाख घरों की जरूरत है और जिस गति से बीजेपी काम कर रही है, वह 200 साल में अपना वादा पूरा करेगी।’’

केजरीवाल ने बीजेपी पर गरीबों का ‘दुश्मन’ होने का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने 2,700 झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया और दो लाख से अधिक लोगों को बेघर कर दिया। उन्होंने दावा किया, ‘‘अगर बीजेपी सत्ता में आती है तो वह दिल्ली की सभी झुग्गियों को ध्वस्त कर देगी।’’

केजरीवाल ने बीजेपी पर उत्तर प्रदेश और बिहार के पूर्वांचलियों के साथ कथित तौर पर ‘‘विश्वासघात’’ करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे याद है, शायद वह पांच दिसंबर 2020 का दिन था, जब (केंद्रीय मंत्री) हरदीप पुरी जी ने दिल्ली के लोगों, विशेषकर पूर्वांचली समुदाय से वादा किया था कि 2019 से पहले वह अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले 40 लाख लोगों को मालिकाना हक देंगे।’’

उन्होंने दावा किया अब तक इन कॉलोनियों में केवल 25,000 लोगों को ही संपत्ति-स्वामित्व अधिकार दिए गए हैं और अब कहा जा रहा है कि भाजपा जो भी वादे करती है, उसे कभी पूरा नहीं करती।

मोदी के इस आरोप के जवाब में कि ‘आप’ सरकार ने दिल्ली में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के क्रियान्वयन को अवरुद्ध कर दिया है, पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमारा एकमात्र लक्ष्य दिल्ली के लोगों का कल्याण है। अगर केंद्र सरकार की कोई योजना दिल्ली में आम आदमी को लाभ पहुंचाती है, तो हम उसे लागू करेंगे।’’

Exit mobile version