Site icon

Kolkata Doctor Case | ममता सरकार पर भड़के जेपी नड्डा, जानिए क्या कहा?

JP nadda on Kolkata Doctor Case

Kolkata Doctor Case | बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महिला चिकित्सक के साथ बलात्कार और हत्या मामले को लेकर बंगाल सरकार पर जोरदार हमला बोला है. साथ ही नड्डा ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने के कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। नड्डा ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि अब सच्चाई सामने आएगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने एक वीडियो जारी कर पश्चिम बंगाल सरकार पर इस मामले को दबाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।

‘बंगाल में कानून नाम की चीज नहीं’

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दावा किया कि बंगाल एक ऐसा प्रदेश बन गया है जहां कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है।

उन्होंने कहा,

‘‘हाई कोर्ट ने इस मामले को सीबीआई को सौंपने को कहा है। इसका हम स्वागत करते हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि सीबीआई जांच से इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी होगा। सच्चाई सामने आएगी।’’

नड्डा ने कहा कि पिछले दो दिनों में बहुत से चिकित्सकों के संगठनों ने उनसे मुलाकात की और उन्होंने सभी को आश्वासन दिया है कि सरकार इस मामले में सभी आवश्यक कदम उठाएगी।

‘देश को झकझोर देने वाली घटना’

उन्होंने कहा, ‘‘बंगाल में जो घटना हुई है वह सच में दिल दहला देने वाली और देश को झकझोर देने वाली है। मैं इस अमानवीय घटना की निंदा करता हूं।’’

उन्होंने कहा,

‘‘जिस तरीके से सरकार ने इसे छिपाने और जनता की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश की, मैं इसकी भी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। इसकी जितनी भर्त्सना की जाए वह कम है। बंगाल एक ऐसा प्रदेश बन गया है जहां कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। अराजकता चरम पर है।’’

भाजपा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि और दुख की बात ये है कि पश्चिम बंगाल में महिलाओं पर अत्याचार दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है और यह सब कुछ तब हो रहा है जब राज्य की मुख्यमंत्री एक महिला हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘यह और भी चिंताजनक है।’’

हाई कोर्ट ने सीबीआई को सौंपी जांच

उल्लेखनीय है कि कलकत्ता हाई कोर्ट ने मंगलवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला चिकित्सक के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के बाद हत्या के मामले की जांच कोलकाता पुलिस से लेकर सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया।

कोर्ट ने शहर पुलिस को निर्देश दिया कि वह आज शाम तक केस डायरी केंद्रीय जांच एजेंसी को सौंप दे तथा बुधवार सुबह 10 बजे तक अन्य सभी दस्तावेज सुपुर्द कर दे।

Kolkata Doctor Case क्या है?

सरकारी आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल में स्नातकोत्तर प्रशिक्षु चिकित्सक का शव शुक्रवार सुबह बरामद किया गया था, जिसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया और हत्या कर दी गई। इस सिलसिले में शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

 

Exit mobile version