Site icon

Vinesh Phogat की जीत पर बृजभूषण सिंह ने क्या कहा?

Vinesh Phogat

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) की जीत पर प्रतिक्रिया दी है। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि विनेश फोगाट की जीत मेरे नाम की ताकत का परिणाम है।

कैसरगंज से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने नंदिनी नगर स्टेडियम में आयोजित एक सम्मान समारोह के दौरान कहा-

“हमारा नाम लेकर अगर वे (विनेश फोगाट) जीत गईं तो इसका मतलब हम महान आदमी हैं।”

यौन शोषण के आरोपों के बीच प्रतिक्रिया

बता दें कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहने के दौरान महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे। सिंह के खिलाफ पहलवानों ने दिल्ली में कई दिन तक धरना प्रदर्शन किया था। इसके बाद से ही महिला पहलवान विनेश फोगाट और बृजभूषण शरण सिंह के बीच तनातनी चली आ रही है। अब विनेश फोगाट पेशेवर पहलवानी से संन्यास लेकर कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुन ली गई हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा-

“कम से कम मेरे नाम में इतना दम तो है कि मेरा नाम लेकर उनकी (विनेश )नैया पार हो गई लेकिन उन्होंने कांग्रेस को तो डुबो दिया। अब राहुल बाबा का क्या होगा?”

विनेश फोगाट की जीत और कांग्रेस की हार

विनेश फोगाट, जो पेरिस ओलंपिक की 50 किलोग्राम भार वर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता में फाइनल से पहले अयोग्य घोषित की गई थीं, ने हरियाणा के जुलाना विधानसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में जीत दर्ज की। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार योगेश कुमार को 6015 मतों के अंतर से हराया।

विनेश फोगाट पर बृजभूषण का तंज

बृजभूषण शरण सिंह ने महिला पहलवान और कांग्रेस की नवनिर्वाचित विधायक विनेश फोगाट पर तंज कसा. उन्होंने कहा-

“विनेश जहां भी जाती हैं वहां सत्यानाश ही होता है और आगे भी होगा। आप देखिए वह कांग्रेस में गईं तो खुद भले ही चुनाव जीत गईं लेकिन कांग्रेस का सत्यानाश हो गया। चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बन रही थी लेकिन सभी पूर्वानुमान गलत साबित हुए और वहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है।”

उन्होंने यह भी कहा, “ये पहलवान, जो मेरा विरोध कर रहे हैं, नायक नहीं, बल्कि हरियाणा के खलनायक हैं।”

कांग्रेस को बृजभूषण की नसीहत

बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस की स्थिति पर अपनी राय रखते हुए कहा कि पार्टी लगातार गिरावट का सामना कर रही है। उन्होंने राहुल गांधी की असफलताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को अब यह स्वीकार कर लेना चाहिए कि देश की जनता ने उन्हें नकार दिया है।

बृजभूषण शरण सिंह ने विनेश फोगाट की जीत को अपनी लोकप्रियता और प्रभाव का परिणाम बताया, लेकिन साथ ही कांग्रेस पार्टी की असफलता पर भी तंज कसा। चुनाव परिणामों ने यह स्पष्ट कर दिया कि भाजपा हरियाणा में सत्ता में लौट रही है, और कांग्रेस की उम्मीदों पर पानी फिर चुका है।

विनेश फोगाट चुनाव परिणाम (vinesh phogat election result)

कांग्रेस ने ओलंपियन विनेश फोगाट को हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट से उम्मीदवार बनाया था। विनेश ने इस सीट पर भाजपा के योगेश बैरागी को पटखनी देते हुए जीत दर्ज कराई है।
विनेश फोगाट ने 6015 वोटों के अंतर से भाजपा उम्मीदवार को हराया है। कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट को 65080 वोट मिले, वहीं भाजपा उम्मीदवार योगेश को 59065 वोट हासिल हुए।

Exit mobile version