Site icon

जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन को क्यों आया गुस्सा?

पति जसप्रीत बुमराह के साथ फैमिली टाइम स्पेंट करती Sanjana Ganesan

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) ने बेटे को लेकर सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे कमेंट्स पर कड़ी नाराजगी जताई है। संजना गणेशन ने सोशल मीडिया ट्रोल्स को दो टूक कहा कि उनका बेटा किसी के मनोरंजन के लिए नहीं है।

क्यों भड़कीं बुमराह की पत्नी Sanjana Ganesan?

सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस vs लखनऊ सुपर जायंट्स का मैच था। मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन भी अपने बेटे अंगद के साथ मैच देखने पहुंची थी। मैच में जब बुमराह ने विकेट निकाले तो कैमरे ने संजना और अंगद के रिएक्शन भी कैमरे में कैद हुए। इसी दो-तीन सेकेंड्स के क्लिप्स को सोशल मीडिया पर शेयर कर कुछ ट्रोल्स ने मीम्स बनाए और बेहूदा कमेंट किए। बुमराह की पत्नी को बेटे को लेकर शेयर किए जा रहे मीम्स और कमेंट्स नागवार गुजरे। इसके बाद उन्होंने सख्त लहजे में ट्रोल्स को चेताया।

ट्रोल्स को बुमराह की पत्नी का करारा जवाब

मासूम अंगद को लेकर शेयर किए जा रहे मीम्स और घटिया कमेंट्स पर नाराजगी जताते हुए संजना गणेशन ने इंस्टाग्राम पर लिखाः

हमारा बेटा आपके मनोरंजन का विषय नहीं है। जसप्रीत और मैं पूरी कोशिश करते हैं कि अंगद को सोशल मीडिया से दूर रखें, क्योंकि इंटरनेट एक घिनौनी और जहरीली जगह बन चुकी है। मुझे अच्छी तरह से पता है कि एक बच्चे को कैमरों से भरे क्रिकेट स्टेडियम में लाने के क्या नतीजे हो सकते हैं, लेकिन कृपया समझिए कि अंगद और मैं वहां केवल जसप्रीत का समर्थन करने के लिए थे, और किसी कारण से नहीं।
हमें अपने बेटे को वायरल इंटरनेट कंटेंट या नेशनल हेडलाइंस बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं है, जहां कुछ सेकंड की फुटेज देखकर कीबोर्ड वॉरियर्स यह तय करने लगते हैं कि अंगद कौन है, उसे क्या समस्या है, उसकी पर्सनैलिटी क्या है।

स्टार स्पोर्ट्स की मशहूर एंकर संजना गणेशन ने कहा कि तीन सेकंड के वीडियो क्लिप के आधार पर अंगद के स्वभाव और मानसिक स्थिति पर राय बनाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहाः

वह केवल डेढ़ साल का है। एक छोटे बच्चे के लिए ‘ट्रॉमा’ और ‘डिप्रेशन’ जैसे शब्द इस्तेमाल करना हमारे समाज के पतन को दर्शाता है, और यह वास्तव में दुखद है।
आप हमारे बेटे के बारे में कुछ नहीं जानते, न हमारी जिंदगी के बारे में, इसलिए मैं आपसे विनम्र अनुरोध करती हूं कि कृपया अपनी राय भी उसी अनभिज्ञता के स्तर पर सीमित रखें।
आज के समय में थोड़ी ईमानदारी और थोड़ी दयालुता बहुत लंबा सफर तय कर सकती है।

बता दें, जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन दोनों ही हमेशा अपनी निजी जिंदगी को मीडिया की चकाचौंध से दूर रखने की कोशिश करते आए हैं। उनका मानना है कि एक बच्चे को एक स्वस्थ और सकारात्मक वातावरण में बड़ा होना चाहिए, न कि सोशल मीडिया की निगेटिविटी के बीच।

Exit mobile version