Site icon

Kannauj Rape Case: नवाब सिंह यादव की बढ़ीं मुश्किलें, DNA रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

Kannauj Rape Case

Kannauj Rape Case | उत्तर प्रदेश के कन्नौज में नाबालिग के साथ रेप केस में आरोपी नवाब सिंह यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। नवाब सिंह यादव को नाबालिग की ओर से रेप का आरोप लगाए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया था। मीडिया में इस मामले के तूल पकड़ने के बाद नवाब सिंह यादव के डीएनए सैंपल को जांच के लिए भेजा गया था। अब डीएनए जांच की रिपोर्ट सामने आ गई है।

समाजवादी पार्टी (सपा) का पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव एक निजी शिक्षण संस्थान का प्रबंधन करता था और उस पर नौकरी दिलाने के बहाने नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने का आरोप है।

डीएनए जांच रिपोर्ट में क्या आया?

रेप केस में गिरफ्तार पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव के डीएनए सैंपल का मिलान घटनास्थल से एकत्र किये गए सैंपल से हो गया है। डीएनए जांच रिपोर्ट पॉजिटिव होने के बाद साफ हुआ है कि नाबालिग से रेप के मामले में नवाब सिंह यादव दोषी है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (कन्नौज सिटी) कमलेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यादव के डीएनए सैंपल का मिलान मामले में एकत्र किये गए डीएनए सैंपल से हो गया है। यादव से एकत्र सैंपल 17 अगस्त को आगरा स्थित फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) भेजा गया था।

पुलिस अधीक्षक (कन्नौज) अमित कुमार आनंद ने कहा-

“मौके से एकत्र किए गए फॉरेंसिक साक्ष्य को एफएसएल को भेजा गया था। एफएसएल की रिपोर्ट आ गई है और बलात्कार की पुष्टि हुई है।”

उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।

16 अगस्त को लिया गया था नवाब सिंह यादव का DNA सैंपल

सोलह अगस्त को चिकित्सकों के एक दल ने अदालत के आदेश के बाद समाजवादी पार्टी के नेता नवाब सिंह यादव से डीएनए सैंपल एकत्र किया था। यह डीएनए सैंपल जिला जेल में एकत्र किया गया था।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि अदालत की सुनवाई के दौरान, यादव ने अपना डीएनए सैंपल देने पर सहमति व्यक्त की थी। कुमार ने कहा-

“उनकी (यादव) सहमति के बाद, चिकित्सकों के साथ एक पुलिस टीम सैंपल लेने के लिए अनौगी में जिला जेल गयी थी। सैंपल को सील किया गया और विश्लेषण के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिया गया।”

आनंद ने पहले कहा था कि पीड़िता की उसके अभिभावकों की सहमति से एक मेडिकल जांच की गई, जिसमें बलात्कार की पुष्टि हुई। पुलिस ने इस मामले में नाबालिग पीड़िता की बुआ को भी यादव की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

Kannauj Rape Case क्या है?

समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव पर 11/12 अगस्त की दरम्यानी रात को नौकरी देने के बहाने लड़की को अपने कॉलेज बुलाकर उससे बलात्कार करने का आरोप है। इस मामले में पीड़िता ने रात को ही डायल-112 पर फोन करके पुलिस को बुलाया था, जिसने यादव को गिरफ्तार कर लिया था।

इस घटना को लेकर राजनीतिक विवाद उत्पन्न हो गया है। उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने विपक्षी समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए यादव के समाजवादी पार्टी से संबंध होने का आरोप लगाया है। हालांकि, सपा ने आरोपी से खुद को अलग करते हुए कहा कि वह उसका सदस्य नहीं है और पिछले कुछ सालों से ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’ में शामिल है।

Exit mobile version