Mahindra Thar Roxx | महिंद्रा ने अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी थार ऑफ रोडर का 5 डोर वर्जन लॉन्च कर दिया है। महिंद्रा ने 5-डोर वर्जन एसयूवी को थार रॉक्स ब्रांडिंग के साथ लॉन्च किया है।
कंपनी का कहना है कि इस नई थार में भी एसयूवी का मूल डीएनए मौजूद है। THAR ROXX को इस तरह से डिजाइन और इंजीनियर किया गया है ताकि यह स्टाइल, परफॉर्मेंस, प्रजेंस, सेफ्टी और टेक्नोलॉजी का बेमिसाल कॉम्बिनेशन दे सके।
KEY HIGHLIGHTS OF THAR ROXX
- THAR ROXX का आइकॉनिक डिजाइन और इसकी दमदार रोड प्रजेंस इसे असली एसयूवी बनाता है।
- महिंद्रा ने इस एसयूवी को नए M_GLYDE प्लेटफॉर्म पर बनाया है। इसमें लिंक सस्पेंशन और AHRS यानी एडवांस्ड हाइड्रॉलिक रिबाउंड स्टॉप टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। ताकि, ऑफ रोडिंग के दौरान भी इसकी राइड स्मूथ रहे।
- THAR ROXX में इस कैटेगरी की बाकी कारों से बेस्ट केबिन एक्सपीरियंस और शानदार पेनॉरमिक स्काईरूफ दी गई है।
- इसमें देश का पहला क्राउल स्मार्ट असिस्ट सिस्टम शामिल किया गया है, जो ऑफ रोडिंग के दौरान मुश्किल रास्तों पर भी पकड़ बनाकर रखने में सक्षम है।
- THAR ROXX स्टील्थ ब्लैक, डीप फॉरेस्ट, बर्न्ट साइना, नेब्युला ब्लू, टैंगो रेड, बैटलशिप ग्रे और एवरेस्ट व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
इंटीरियर और एक्सटीरियर
- THAR ROXX में ड्राइवर और को-पैसेंजर के लिए वेंटिलेटेड सीट दी गई हैं।
- कंपनी का दावा है कि केबिन पहले से ज्यादा साउंडप्रूफ है, यानि कार में सवार लोग बाहरी शोर से बचे रहेंगे और सुखद यात्रा का अनुभव कर पाएंगे।
- कार में 26.03 सेमी की ट्विन डिजिटल स्क्रीन दी गई है। इसमें डिजिटल इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ-साथ ड्राइवर का इंफॉर्मेशन क्लस्टर भी डिजिटल है। यह वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले को सपोर्ट करता है।
- इसमें कैटेगरी की अन्य कारों की अपेक्षा बेस्ट पेनॉरमिक स्काई रूफ दिया गया है। ताकि आप बस एक पुश बटन से 1450mmx900mm की सनरूफ को खोलकर चांदनी रात के दीदार का मजा ले पाएं।
- सफर के अनुभव को शानदार बनाने में म्यूजिक का विशेष योगदान है। महिंद्रा ने भी इसका पूरा ध्यान रखा है। महिंद्रा ने THAR ROXX में हरमन साउंड सिस्टम के 9 कस्टम ट्यूंड स्पीकर दिए हैं।
- निर्बाध कनेक्टिविटी के लिए 80+ एड्रेनॉक्स फीचर्स के साथ साथ इसमें बिल्ट-इन अमेजन एलेक्सा दिया गया है। साथ ही इसमें 65w की फास्ट चार्जिंग वाले पोर्ट्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें वायरलेस चार्जिंग का भी ऑप्शन उपलब्ध है।
वेरिएंट और कीमत
महिंद्रा ने Thar Roxx को पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसके MX1, MX3, AX3L, MX5, AX5L, AX7L मॉडल उपलब्ध हैं।
महिंद्रा थार रॉक्स की शुरुआती कीमत बेस पेट्रोल मैनुअल के लिए 12.99 लाख रुपये और बेस डीजल मैनुअल के लिए 13.99 लाख रुपये है।