अपने अलग और बोल्ड फैशन सेंस के कारण हमेशा सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहने अभिनेत्री उर्फी जावेद ने हाल ही में अपने सपनों के बारे में बताया। उर्फी का कहना है कि वो भारत की सबसे बड़ी रियलिटी टीवी स्टार बनना चाहती हैं।
प्राइम वीडियो की रियलिटी सीरीज “फॉलो कर लो यार” में नजर आने वाली उर्फी ने कहा कि टीवी और बॉलीवुड की पारंपरिक सफलता उन्हें आकर्षित नहीं करती।
उर्फी ने कहा-
“अब मेरा सपना बॉलीवुड नहीं है। मैं भारत की सबसे बड़ी रियलिटी टीवी स्टार बनना चाहती हूं और साथ ही एक सफल बिजनेसवुमन भी बनना चाहती हूं। आज हमारे पास बहुत सारे नए करियर विकल्प हैं, जिनके बारे में पहले हम सोच भी नहीं सकते थे।”
उर्फी अपने यूनिक और बोल्ड फैशन सेंस के कारण मशहूर हुई हैं, जिससे सोशल मीडिया पर उनकी काफी चर्चा होती है। उनका स्टाइल पारंपरिक नियमों को तोड़ता है, जिससे उनकी तारीफ भी होती है और विवाद भी।
उर्फी जावेद ने टीवी इंडस्ट्री से बनाई पहचान
उर्फी ने 2016 में “बड़े भैया की दुल्हनिया”, “ये रिश्ता क्या कहलाता है”, और “कसौटी ज़िंदगी की” जैसे टीवी शोज़ से इंडस्ट्री में कदम रखा था। इस साल की शुरुआत में उन्होंने दिबाकर बनर्जी की फिल्म “एलएसडी 2” (2024) में एक छोटा सा रोल भी किया।
उन्होंने कहा-
“मैंने कुछ भी नहीं से शुरुआत की थी। यहां कोई जान-पहचान नहीं थी और मुझे नहीं पता था कि काम कैसे मिलता है। मेरा सपना यहां कुछ बड़ा करने का था। जब मैं मुंबई आई, तो मैंने गूगल से टीवी और फिल्मों के प्रोडक्शन हाउस के नंबर ढूंढे और सबको एक ही दिन में फोन करके काम मांगा। कुछ ने जवाब दिया, कुछ ने नहीं।”
उर्फी ने आगे कहा, “टीवी पर मेरा करियर बहुत खास नहीं रहा। अब मैं टीवी पर वापस नहीं जाना चाहती। मैं जहां हूं, वहीं खुश हूं और जो पहचान मैंने अपने मौजूदा काम से पाई है, उसे टीवी पर पाना बहुत मुश्किल है।”