Site icon

‘इमरजेंसी’ फिल्म पर बैन से भड़कीं कंगना, कहा- अनकट ही रिलीज करूंगी

What Is The Controversy Around Kangana Ranaut’s ‘Emergency’

अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर रिलीज से पहले ही विवाद खड़ा हो गया है। एक धड़ा फिल्म की रिलीज रोके जाने की मांग कर रहा है। वहीं फिल्म रिलीज होने की निर्धारित तारीख से चार दिन पहले कंगना ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) पर सर्टिफिकेट जारी करने में देरी का आरोप लगाया है।

फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रहीं कंगना ने कहा है कि अगर उनके फिल्म के ‘अनकट’ संस्करण को मंजूरी नहीं मिली तो वह अदालत का दरवाजा खटखटाएंगी।

‘मेरी फिल्म पर इमरजेंसी लगा दी गई है’

अभिनेत्री कंगना रनौत ने शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में अपनी आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर बात की। उन्होंने  फिल्म को लेकर हो रहे विरोध और सीबीएफसी की ओर से सर्टिफिकेट जारी होने में देरी पर निराशा जताई। उन्होंने कहा-

‘‘मेरी फिल्म पर भी आपातकाल लगा दिया गया है। यह बहुत निराशाजनक स्थिति है। मैं अपने देश में बहुत निराश हूं और जो भी परिस्थितियां हैं… हम कितना डरते रहेंगे।’’

कंगना ने कहा, ‘‘मैंने इस फिल्म को बहुत ही आत्मसम्मान के साथ बनाया है, यही वजह है कि सीबीएफसी किसी विवाद की ओर इशारा नहीं कर सकता। उन्होंने मेरा प्रमाणपत्र रोक दिया है, लेकिन मैं फिल्म का अनकट संस्करण रिलीज करने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं। मैं अदालत में लड़ूंगी और बिना कट के फिल्म को रिलीज कराऊंगी। मैं अचानक ये नहीं दिखा सकती कि इंदिरा गांधी अपने आप ही घर में मर गईं।’’

उन्होंने बताया कि उन पर दबाव है कि फिल्म में इंदिरा गांधी के अंगरक्षकों द्वारा उनकी हत्या की घटना को नहीं दर्शाया जाए।

कंगना की फिल्म को नहीं मिला सर्टिफिकेट

सीबीएफसी से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि फिल्म का प्रदर्शन इस शुक्रवार को नहीं किया जाएगा क्योंकि फिल्म निर्माताओं को अभी तक सेंसर बोर्ड की तरफ से प्रमाणपत्र नहीं मिला है। उन्होंने कहा-

‘‘भले ही उन्होंने (CBFC) अपनी वेबसाइट पर U/A प्रमाणपत्र डाल दिया है, लेकिन निर्माताओं को अभी तक प्रमाणपत्र की प्रति नहीं मिली है। हर दिन फिल्म में एक नया कट लगाने को कहा जा रहा है, जो वे किसी दबाव के कारण कर रहे हैं। कंगना फिल्म की शुचिता के लिए लड़ रही हैं।’’

फिल्म में अभिनय के साथ ही इसकी लेखक-निर्देशक और सह-निर्माता कंगना ने कहा कि उनकी फिल्म अब भी सेंसर बोर्ड के पास अटकी हुई है जबकि अफवाहें हैं कि इसे रिलीज के लिए मंजूरी दे दी गई है।

शिरोमणि अकाली दल ने शुक्रवार को सीबीएफसी को कानूनी नोटिस भेजकर कंगना रनौत की फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी। पार्टी का दावा है कि फिल्म ‘सांप्रदायिक तनाव भड़का सकती है’ और ‘गलत सूचनाओं का प्रसार कर सकती है’।

Exit mobile version