Site icon

IC 814 The Kandahar Hijack का बहिष्कार करने से पहले जान लें सच

IC 814: The Kandahar Hijack

नेटफ्लिक्स पर हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ इन दिनों सुर्खियों में है। कई लोग इस वेबसीरीज की जमकर तारीफ कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ एक तबका इसका बहिष्कार करने की अपील कर रहा है।

सोशल मीडिया पर फिल्म को बायकॉट करने के लिए ट्रेंड चलाया जा रहा है। दावा है कि ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ की घटना में शामिल आतंकवादियों की वास्तविक पहचान छिपाई गई है।

IC 814 The Kandahar Hijack पर क्या है विवाद?

साल 1999 में नेपाल के काठमांडू से दिल्ली आ रहे इंडियन एयरलाइंस के विमान आईसी 814 का अपहरण कर लिया गया था। इस घटना पर फिल्म मेकर अनुभव सिन्हा ने ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ नाम से वेब सीरीज बनाई है, जिसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है।

दावा है कि वेब सीरीज में विमान अपहरण की घटना में शामिल आतंकवादियों की वास्तविक पहचान छिपाई गई है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के कई यूजर्स ने पोस्ट साझा करते हुए दावा किया कि निर्माताओं ने एक समुदाय विशेष से संबंधित आतंकवादियों के नाम छिपाने के लिए अपहर्ताओं के नाम बदलकर ‘शंकर’ और ‘भोला’ कर दिए हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूजर्स #BoycottNetflix , #BoycottBollywood और #BoycottIC814 का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस संबंध में एक यूजर ने सिन्हा पर तथ्यों को जानबूझकर विकृत करने का आरोप लगाया और साथ ही वेब सीरीज को ‘‘दुष्प्रचार’’ कहा।

वहीं, एक अन्य व्यक्ति ने लिखा-

‘‘अनुभव सिन्हा ने आईसी 814 अपहर्ताओं के नाम बदलकर शंकर और भोला कर दिए हैं। इस तरह बॉलीवुड ने आतंकवादियों को जीतने दिया।’’

सोशल मीडिया पर एक अन्य व्यक्ति ने कहा, ‘‘आईसी 814 आतंकवादियों के नाम अहमद उमर सईद शेख, मसूद अजहर और मुश्ताक अहमद जरगर थे, लेकिन फिल्म में इन्हें शंकर और भोला कर दिया गया है।’’

कास्टिंग डायरेक्टर ने बताया सच

वेब सीरीज का बहिष्कार किए जाने की मांग के बीच कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने दावा किया है कि अपराधियों ने एक-दूसरे के लिए नकली नामों का इस्तेमाल किया था और वेब सीरीज में उन्हीं नामों का इस्तेमाल उचित शोध के बाद किया गया है। छाबड़ा ने कहा कि आतंकवादी एक-दूसरे को संबोधित करने के लिए फर्जी नामों का इस्तेमाल करते थे।

‘‘मैं अपहर्ताओं के नामों के बारे में बहुत सारे ट्वीट पढ़ रहा हूं। हमने उचित शोध किया। वे एक-दूसरे को उन नामों (उपनाम या नकली नाम) से पुकारते थे। आप उन्हें जो भी नाम देना चाहें।’’

बता दें, इस वेब सीरीज का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है जो 24 दिसंबर 1999 को काठमांडू से उड़ान भरने के 40 मिनट बाद पांच आतंकवादियों द्वारा एक भारतीय विमान का अपहरण किए जाने की घटना पर आधारित है। यह 29 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हो रही है।

पांच आतंकवादियों ने 24 दिसंबर 1999 को काठमांडू से दिल्ली की उड़ान के दौरान आईसी 814 विमान का अपहरण कर लिया था। आतंकवादियों के नाम इब्राहिम अतहर, सनी अहमद काजी, जहूर इब्राहिम, शाहिद अख्तर और सईद शाकिर थे।

Exit mobile version