मैनपुरी में दुर्लभ नस्ल के 405 कछुए बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से एक बड़ी खबर सामने आई है। यूपी एसटीएफ की कानपुर यूनिट, मैनपुरी वन विभाग और गोरखपुर वन्यजीव नियंत्रण ब्यूरो की संयुक्त टीम ने वन्यजीव तस्करों पर शिकंजा कसा है।

जॉइंट टीम ने गुप्त सूचना पर वन्यजीव तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दुर्लभ नस्ल के 405 कछुए बरामद किए गए हैं।

गुप्त सूचना पर एक्शन

आधिकारिक बयान के मुताबिक, गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए टीम ने ऊसराहार-किशनी रोड पर एक कार को रोका और उसकी तलाशी ली, तो उसमें दुर्लभ नस्ल के 405 कछुए बरामद हुए।

बयान के अनुसार, टीम ने कार में सवार दो तस्करों-अमित यादव और कुलदीप चतुर्वेदी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनके दो साथी-संतोष और रूप सिंह भागने में कामयाब रहे।

चीन तक फैला नेटवर्क

वन विभाग के उपनिरीक्षक शिवम पाठक ने बताया कि मैनपुरी, इटावा और औरैया वन रेंज से बड़े पैमाने पर दुर्लभ कछुओं की तस्करी होने की खबरें मिली रही थीं। उन्होंने बताया कि तस्कर कछुओं को उत्तराखंड के उधम सिंह नगर ले जाते थे, जहां से उन्हें चीन भेजा जाता था।

पाठक के अनुसार-

”गिरफ्तार तस्करों ने खुलासा किया है कि उन्होंने इन कछुओं को पकड़कर आठ से 10 हजार रुपये में बेचा था। फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए एसटीएफ की टीमें छापेमारी कर रही हैं।”

अधिकारियों ने बताया कि मैनपुरी वन रेंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्करों को जेल भेज दिया गया है।

Leave a Comment