अखिलेश यादव ने MUDRA YOJANA पर सरकार से पूछे ये 10 सवाल

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने MUDRA YOJANA को लेकर केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है। MUDRA LOAN योजना के दस साल पूरे होने के मौके पर अखिलेश ने सरकार से 10 सवाल पूछे हैं। अखिलेश ने कहा कि सरकार आंकड़ों का खेल खेलने में माहिर है लेकिन सरकार को जनता को बताना चाहिए कि MUDRA LOAN योजना से कितने लोग लाभान्वित हुए हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि MUDRA योजना को लागू हुए दस साल पूरे हो गए हैं लेकिन अब तक इस योजना ने समाज या अर्थव्यवस्था पर कोई भी उल्लेखनीय प्रभाव नहीं छोड़ा है। ये मुद्रा योजना नहीं, झुट्ठा योजना बनकर रह गई है।

अखिलेश यादव ने नरेंद्र मोदी सरकार की MUDRA YOJANA को झुट्ठा योजना करार देते हुए निम्नलिखित सवालों के जवाब मांगे हैं:

  1. क्या सच में 52 करोड़ लोगों को मुद्रा योजना का पैसा मिला?
  2. यदि यह सत्य है तो अगर मुद्रा लोन लेने वालों ने दो लोगों को भी रोजगार दिया तो पूरे देश से बेरोजगारी खत्म हो जानी चाहिए।
  3. दोनों की आंकड़े सरकारी हैं, तो मुद्रा योजना या बेरोजगारी, किस आंकड़े को सही माना जाए?
  4. मुद्रा लोन के रूप में बांटा गया 33 लाख करोड़ रुपया, किसके खाते में गया है?
  5. क्या इन खातों की कभी कोई जांच या ऑडिट हुआ है?
  6. क्या मुद्रा लोन समर्थित उपक्रमों ने कभी कोई लाभ कमाया या दर्शाया?
  7. क्या सरकार को इन उपक्रमों से कभी कोई इनकम टैक्स प्राप्त हुआ? अगर हुआ तो कितना हुआ?
  8. क्या इन उपक्रमों में से किसी ने भी जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराया?
  9. इन उपक्रमों से अब तक कुछ कितना जीएसटी हासिल हुआ है?
  10. बैंकों को मुद्रा योजना के वितरण पर हुए कुल खर्च और इससे मिले कुल ब्याज के बीच, क्या कोई लाभ हुआ?

अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार या तो इस योजना से संबंधित सही आंकड़े जारी करे, नहीं तो ऐसा माना जा सकता है कि यह योजना सिर्फ अपने लोगों के खातों में बैंकों के खजाने से पैसा पहुंचाने का माध्यम बनकर रह गई है. अखिलेश ने कहा कि इन सवालों के जवाब कौन देगा – “जुमलाई सरकार या बैंक?”

MUDRA YOJANA पर अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Leave a Comment