अखिलेश यादव ने महाकुंभ पर योगी सरकार से कर दी बड़ी मांग

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महाकुंभ को लेकर एक बार फिर योगी सरकार को घेरा है। अखिलेश ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए महाकुंभ में कुप्रबंधन का आरोप लगाया। साथ ही महाकुंभ यात्रा के दौरान जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के लिए मुआवजे की मांग की।

अखिलेश यादव ने “एक्स” पर एक पोस्ट में कहा, “महाकुंभ के श्रद्धालुओं से भरी बसों व अन्य वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबरें प्रतिदिन बढ़ रही हैं। जो बेहद दुखद है।” सपा प्रमुख ने हादसों की वजह गिनाते हुए कहा-

“इसके पीछे मुख्य कारण ये है कि भारी जाम व अव्यवस्था के कारण चालकों की हालत बहुत खराब है। न उनकी थकान उतर रही है और न ही नींद पूरी हो रही है। ऐसे में वो अर्द्ध निद्रा की अवस्था में वाहन चला रहे हैं जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं।”

यादव ने सुझाव देते हुए कहा, “साथ ही सड़कों पर पैदल चलने वालों को बचाने की भी चुनौती है। इसलिए ध्यान भटकते ही मौतें हो रही हैं। इसका समाधान सिर्फ़ अच्छी व्यवस्था है, जो सरकार ही कर सकती है, लेकिन कर नहीं पा रही है।”

मृतकों के लिए मुआवजे की मांग

अखिलेश यादव ने महाकुंभ यात्रा के दौरान जान गंवाने वालों के लिए योगी सरकार से मुआवजे की मांग भी की। यादव ने कहा-

“महाकुंभ यात्रा पर निकले उन सभी मृतक श्रद्धालुओं को एक समान माना जाए जो भगदड़, दुर्घटना या घुटन आदि कारणों से अलग-अलग जगह पर मारे गये हैं और इसके लिए उनके परिजनों को मुआवजा दिया जाए।”

सपा प्रमुख ने कहा, “सभी घायलों को भी उपचार के साथ-साथ क्षतिपूर्ति राशि दी जाए। केंद्र और राज्य सरकार इसके लिए विभिन्न कोषों से पैसा उपलब्ध कराएं। जब अरबों रुपये प्रचार पर बहाये जा सकते हैं, तो शोक संतप्त परिजनों के लिए सांत्वना के रूप में क्यों नहीं दिये जा सकते हैं।”

योगी के हवाई सर्वेक्षण पर कसा तंज

बाद में, यादव ने ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महाकुंभ के हवाई सर्वेक्षण पर तंज कसा। उन्होंने कहा-

”पहले हवाई बातें कीं, अब हाथ हिला-हिलाकर हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं, ऐसा लग रहा है जैसे कि किसी से ‘हवा में हाथ हिलाने का’ मुक़ाबला चल रहा है। सवाल ये है कि हवा में कौन है जिससे अभिवादन का आदान-प्रदान हो रहा है।”

उन्होंने कहा, ”महाकुंभ में आज सेना को उतारना ही पड़ा, अगर ये फ़ैसला पहले ले लिया जाता तो सैकड़ों श्रद्धालुओं की जान बचाई जा सकती थी। समझ नहीं आता है कि किसी का दंभ इतना भी बड़ा हो सकता है कि लोगों की जान पर बन आए लेकिन उनके अहंकार का सिंहासन टस से मस नहीं होता है।” इससे पहले यादव ने ‘एक्स’ पर अपनी एक लंबी पोस्ट में राज्य की भाजपा सरकार को घेरते हुए कई आरोप लगाए।

Leave a Comment