Site icon

bread pakora recipe in hindi | बिना तेल के बनाएं ब्रेड पकौड़ा, पढ़ें रेसिपी

Bread Pakora recipe in HIndi

bread pakora recipe in hindi | सर्दियों में अगर चाय के साथ गरमा-गरम ब्रेड पकौड़े मिल जाएं, तो कहने ही क्या? ब्रेड पकौड़ा एक ऐसी डिश है, जिसे फटाफट बनाया जा सकता है और यह खाने में बेहद स्वादिष्ट भी होता है. ब्रेड पकौड़े यूं तो डीप फ्राई करके बनाए जाते हैं. लेकिन हम आपको ग्रिल्ड ब्रेड पकौड़े की रेसिपी बताने जा रहे हैं. तो जो लोग ऑयली खाने से बचते हैं, वो लोग भी इस रेसिपी को फॉलो करके ब्रेड पकौड़े का स्वाद ले सकते हैं.

तो आज हम आपको तवा ब्रेड पकौड़ा बनाने की पूरी विधि बताएंगे. साथ ही इसके स्वाद को और बढ़ाने के लिए आपको स्वादिष्ट अमचूर चटनी बनाने का तरीका भी बताएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं. बाद में चटनी बनाने के चक्कर में ब्रेड पकौड़े ठंडे न हो जाएं, इसके लिए हम आपको ब्रेड पकौड़े बनाने से पहले अमचूर की चटनी बनाने की विधि बता देते हैं, ताकि आप गरमा-गरम ब्रेड पकौड़ों का आनंद ले पाएं.

अमचूर चटनी बनाने का तरीका

इस चटनी को आप ब्रेड पकौड़ों के साथ गरम या ठंडा करके खा सकते हैं

ब्रेड पकौड़ा बनाने की सामग्री

ब्रेड पकौड़ा बनाने की विधि (bread pakora recipe in hindi)

ब्रेड पकौड़ा बनाने के लिए हमें चार स्टेप फॉलो करने होंगे. पहले स्टेप में हम ब्रेड पकौड़े की स्टफिंग तैयार करेंगे. दूसरे स्टेप में हम स्टफिंग को ब्रेड स्लाइस पर लगाएंगे. तीसरे स्टेप में ब्रेड पकौड़े बनाने के लिए बेसन का बैटर तैयार करेंगे और आखिरी स्टेप में हम ब्रेड पकौड़ों को तवे पर ग्रिल करेंगे.

पहला स्टेपः स्टफिंग तैयार करें

दूसरा स्टेपः ब्रेड स्लाइस की स्टफिंग

तीसरा स्टेपः बेसन बैटर तैयार करें

चौथा स्टेपः ब्रेड पकौड़ों की ग्रिलिंग

स्टफिंग के साथ तैयार किए गए ब्रेड स्लाइस को हमें बेसन के बैटर में डुबोकर तवे पर सेकना है. आम तौर पर हम ब्रेड पकौड़ों को तेल में डीप फ्राई करते हैं. लेकिन कम ऑयल के ब्रेड पकौड़े बनाने के लिए हम इन्हें तवे पर सेकेंगे.

आपके ब्रेड पकौड़े तैयार हैं. इन्हें तिकोने आकार में चाकू की मदद से काट लें और चटनी के साथ गरमा गरम परोसें.

टिप्स

आपको ब्रेड पकौड़े की ये रेसिपी कैसी लगी, हमें कमेंट करके जरूर बताएं. इसके अलावा अगर आप हमसे किसी और रेसिपी के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट में लिखें. हम आपके पसंद की रेसिपी आप तक जरूर लेकर आएंगे.

Exit mobile version