Kunal Kamra controversy: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने नये विवाद को जन्म दे दिया है। कुणाल कामरा ने मेन स्ट्रीम मीडिया पर जोरदार हमला बोलते हुए उसे गिद्ध करार दिया है।
कुणाल कामरा को उनके विवादित बयानों और सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ तीखे कटाक्षों के लिए जाना जाता है। हाल ही में, उन्होंने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष करते हुए एक शो में एक लोकप्रिय हिंदी फिल्म के गाने की पैरोडी बनाई, जिससे विवाद खड़ा हो गया था।
‘मेनस्ट्रीम मीडिया गिद्ध हैं’ – कुणाल कामरा का बयान
कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा- उन सभी के लिए जो मेरे बयान की तलाश में हैं –
‘मौजूदा समय में मेनस्ट्रीम मीडिया सत्तारूढ़ पार्टी के लिए गलत सूचनाएं फैलाने का ज़रिया बन चुका है। ये गिद्ध हैं, जो ऐसे मुद्दों पर रिपोर्टिंग करते हैं जो इस देश के लोगों के लिए कोई मायने नहीं रखते। अगर ये सभी कल से हमेशा के लिए अपनी दुकानें बंद कर दें, तो यह देश, इसके नागरिकों और उनके अपने बच्चों के लिए एक एहसान होगा।’
कुणाल कामरा और एकनाथ शिंदे विवाद
इस बयान से पहले कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के राजनीतिक करियर को लेकर एक शो के दौरान तंज कसा था। उन्होंने एक हिंदी फिल्म के गाने की पैरोडी बनाकर शिंदे के राजनीति में आने और सत्ता में बने रहने को लेकर व्यंग्य किया। इस पर शिंदे समर्थकों ने नाराजगी जताई और सोशल मीडिया पर कुणाल को जमकर ट्रोल किया गया।
इतना ही नहीं, शिवसेना समर्थकों ने उस स्टूडियो में भी जमकर तोड़फोड़ मचाई, जिस स्टूडियो में कथित तौर पर कुणाल कामरा ने शो शूट किया था। इसके अलावा कुणाल कामरा ने दावा किया कि उन्हें हजारों धमकी भरे फोन भी आए।
Kunal Kamra के बड़े विवाद
यह पहला मौका नहीं है जब स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा विवादों में घिरे हैं। इससे पहले भी कई मौकों पर कुणाल कामरा अलग-अलग वजहों से विवादों में घिरे रहे हैं। आइए एक नजर डालते हैं कुणाल कामरा से जुड़े बड़े विवादों परः
1. अर्णब गोस्वामी इंटरव्यू वीडियो: 2020 में, कुणाल कामरा ने एक फ्लाइट में रिपब्लिक टीवी के अर्णब गोस्वामी को घेर लिया और उन पर कई सवाल दागे। इसके बाद उन पर इंडिगो, एयर इंडिया समेत कई एयरलाइंस ने बैन लगा दिया था।
2. सुप्रीम कोर्ट पर कटाक्ष: कुणाल कामरा ने सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले पर ट्वीट किया था, जिसे अदालत की अवमानना माना गया। इस मामले में उनके खिलाफ केस भी दर्ज किया गया।
3. बीजेपी और पीएम मोदी पर टिप्पणियां: वे लगातार बीजेपी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते रहे हैं, जिससे वे कई बार विवादों में घिर चुके हैं।
कुणाल कामरा एक ऐसे स्टैंडअप कॉमेडियन हैं जो अपने कटाक्षों और विवादास्पद बयानों से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। चाहे वह मीडिया पर हमला हो, सुप्रीम कोर्ट पर कटाक्ष या फिर किसी राजनीतिक नेता पर व्यंग्य, उनके बयानों से विवाद जुड़ ही जाता है। उनके हालिया बयान कि “मेनस्ट्रीम मीडिया गिद्ध है,” ने एक बार फिर उन्हें सुर्खियों में ला दिया है।