स्वाति मालीवाल का केजरीवाल पर बड़ा हमला, निजी ऐशो-आराम के लिए फंड दुरुपयोग का आरोप

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला है। मालीवाल ने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार के फंड का इस्तेमाल राज्य की जनता की मदद करने के बजाय केजरीवाल के निजी ऐशो-आराम और उनके करीबी सहयोगियों के लिए किया जा रहा है। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब पंजाब बाढ़ की मार झेल रहा है और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान केंद्र सरकार से लंबित फंड जारी करने की गुहार लगा रहे हैं।

Swati Maliwal के केजरीवाल पर गंभीर आरोप

स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए लिखा:

“पंजाब सरकार लाखों रुपये तुम्हारे खास गुंडे विभव कुमार की सैलरी, सुविधाओं और Z+ सुरक्षा पर खर्च कर रही है। सोचिए, ऐसा व्यक्ति पंजाब के मुख्यमंत्री का मुख्य सलाहकार बैठा है। यह बिल्कुल शर्मनाक है।”

“पंजाब तुम्हारा ATM नहीं है”

स्वाति मालीवाल ने सिर्फ विभव कुमार ही नहीं, केजरीवाल को भी निशाने पर लिया। स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहाः

“पंजाब तुम्हारा एटीएम नहीं है, न ही तुम्हारे रिजेक्टेड नेताओं के लिए आश्रयगृह है। वैसे तो छोटी-सी उद्घाटन पर भी तुम और तुम्हारे लोग पंजाब के महाराजाओं की तरह मैदान में घूमते हो। लेकिन आज, जब इतनी बड़ी आपदा आई है, तो तुम कहां हो? जनता के बीच क्यों नहीं दिखाई दे रहे?”

“हेलिकॉप्टर को टैक्सी की तरह इस्तेमाल करना बंद करो”

पंजाब बाढ़ से बेहाल है। इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री ने ऐलान किया था कि सरकार के हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल बाढ़ राहत के लिए किया जाएगा। इस पर स्वाति मालीवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखाः

“बस अब पंजाब के प्राइवेट जेट का इस्तेमाल अपने निजी ऐशो-आराम के लिए बंद करो। राज्य के फंड से करोड़ों रुपये पहले ही तुम्हारी लग्जरी पर बर्बाद हो चुके हैं। पंजाब के हेलिकॉप्टर को टैक्सी की तरह इस्तेमाल करना बंद करो।”

इन बयानों से साफ है कि मालीवाल ने सीधे-सीधे केजरीवाल पर पंजाब के संसाधनों के निजी इस्तेमाल का आरोप लगाया है।

पंजाब बाढ़ और फंड का संकट

पंजाब इन दिनों भीषण बाढ़ से जूझ रहा है। हजारों गांव प्रभावित हैं, फसलें बर्बाद हो चुकी हैं और लोग राहत सामग्री की कमी से परेशान हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 60,000 करोड़ रुपये के लंबित फंड को तुरंत जारी करने की मांग की है।

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने भी कहा:

“अब तक केंद्र की तरफ से कोई ठोस जवाब नहीं आया है, हालांकि आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से फोन पर बात की। हम पंजाब बीजेपी नेताओं से अपील करते हैं कि वे जल्द से जल्द हमारा 60,000 करोड़ रुपये का बकाया फंड दिलवाने में मदद करें, ताकि हम बाढ़ प्रभावित लोगों को बेहतर तरीके से राहत पहुंचा सकें।”

सियासी तूफान तेज

मालीवाल के बयान के बाद सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी की आलोचना हो रही है। विपक्ष भी पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार को घेरने में जुट गया है।

  • एक तरफ मुख्यमंत्री मान केंद्र से राहत पैकेज की मांग कर रहे हैं।
  • वहीं, मालीवाल का आरोप है कि उसी पंजाब का पैसा निजी हेलिकॉप्टर, प्राइवेट जेट और सुरक्षा पर खर्च किया जा रहा है।
  • यह विवाद पंजाब की राजनीति में नया तूफान ला सकता है, खासकर तब जब विपक्ष पहले से ही केजरीवाल और AAP सरकार पर संसाधनों के दुरुपयोग का आरोप लगाता रहा है।

स्वाति मालीवाल के आरोपों ने आम आदमी पार्टी की आंतरिक राजनीति और पंजाब सरकार की कार्यप्रणाली पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। एक ओर पंजाब की जनता बाढ़ से बेहाल है और केंद्र से राहत की उम्मीद कर रही है, वहीं दूसरी ओर पार्टी नेतृत्व पर ऐशो-आराम के लिए सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोप गंभीर बहस को जन्म दे रहे हैं। आने वाले दिनों में यह मुद्दा पंजाब और दिल्ली की राजनीति में बड़ा विवाद खड़ा कर सकता है।

Leave a Comment

दीपिका पादुकोण का शाहरुख खान के लिए इमोशनल पोस्ट पहलगाम पर अमिताभ बच्चन ने तोड़ी चुप्पी फैटी लिवर के क्या लक्षण हैं, कैसे होगा ठीक? वैभव सूर्यवंशी के लिए बिहार सरकार का बड़ा ऐलान! IPL इतिहास में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले बल्लेबाज़!