स्वतंत्रता दिवस पर UP Police के 17 अफसरों को मिले वीरता मेडल, देखिए लिस्ट

उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) के 17 जवानों को साहस और असाधारण वीरता के लिए पुलिस पदक (पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री) से सम्मानित किया गया है। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, सम्मानित होने वालों में दो डीएसपी, चार इंस्पेक्टर, तीन सब-इंस्पेक्टर, चार हेड कांस्टेबल और चार कांस्टेबल शामिल हैं। ये पुलिसकर्मी, अपराधियों के साथ मुठभेड़ की चार अलग-अलग घटनाओं में शामिल थे।

इन पुलिसकर्मियों में गैंगस्टर-राजनेता अतीक अहमद के बेटे और विकास दुबे के सहयोगी को मुठभेड़ में ढेर करने वाले पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

माफिया अतीक अहमद के बेटे को ढेर करने वाली टीम भी सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिन पुलिसकर्मियों को वीरता मेडल से सम्मानित किया गया है, उनमें माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम को एनकाउंटर में ढेर करने वाली टीम भी शामिल हैं। बता दें, इस टीम ने फरार चल रहे असद और गुलाम को झांसी में एक एनकाउंटर में मार गिराया था। इन दोनों ही अपराधियों पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था।

Asad Mohammed encounter team

इस एनकाउंटर में शामिल पुलिस दल में डीएसपी विमल कुमार सिंह और नवेन्दु कुमार, इंस्पेक्टर ज्ञानेन्द्र कुमार राय और अनिल कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल सुशील कुमार और सुनील कुमार तथा एसटीएफ के जवान शामिल थे।

एक लाख के इनामी को ढेर करने वाली UP Police की टीम भी सम्मानित

इस स्वतंत्रता दिवस उस टीम को भी वीरता मेडल से सम्मानित किया गया है, जिसने 17 और 18 अगस्त, 2019 की दरमियानी रात बुलंदशहर जिले में हुई मुठभेड़ में मेहरबान उर्फ कल्लू को मार गिराया था। कल्लू 31 आपराधिक मामलों में वांछित था और उस पर एक लाख रुपये का इनाम था।

Meharban encounter team

इस मुठभेड़ में इंस्पेक्टर जितेन्द्र कुमार सिंह, सब-इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह चौहान, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार और हरिओम सिंह को वीरता पदक से सम्मानित किया गया है।

विकास दुबे के गुर्गे को ढेर करने वाली टीम भी सम्मानित

सब-इंस्पेक्टर जितेन्द्र प्रताप सिंह और कांस्टेबल विपिन कुमार को नौ जुलाई, 2020 को इटावा जिले में वांछित अपराधी प्रवीण उर्फ बउआ दुबे के साथ हुई मुठभेड़ में उनकी बहादुरी के लिए सम्मानित किया गया है।

Praveen Dubey Encounter Team

विज्ञप्ति के अनुसार, प्रवीण दुबे मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे के गिरोह का सदस्य था और तीन जुलाई, 2020 को कानपुर के बिकरू इलाके में पुलिस पार्टी पर हुए हमले में शामिल था, जिसमें आठ पुलिसकर्मी मारे गए थे।

ढाई लाख के इनामी को ढेर करने वाली टीम भी सम्मानित

विज्ञप्ति में बताया गया कि इंस्पेक्टर राजीव चौधरी, सब-इंस्पेक्टर जयवीर सिंह, हेड कांस्टेबल रईस अहमद और कांस्टेबल अरुण कुमार और अजय कुमार को चार अप्रैल, 2023 को बिजनौर जिले के स्योहारा क्षेत्र में एक मुठभेड़ के संबंध में सम्मानित किया गया। इस मुठभेड़ में 2.50 लाख रुपये का इनामी बदमाश आदित्य राणा उर्फ रवि मारा गया था।

Aditya Rana Encounter Team

पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने वीरता के लिए पुलिस पदक (पीएमजी) प्राप्त करने वाले 17 पुलिसकर्मियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

स्वतंत्रता दिवस 2024 की पूर्व संध्या पर देश के विभिन्न राज्यों में पुलिस, अर्द्धसैनिक-बलों, अग्निशमन विभाग, होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा में सेवारत सुरक्षा कर्मियों को कुल 213 वीरता पदक प्रदान किए गए हैं।

Leave a Comment