पेरिस ओलंपिक में देश के लिए दो कांस्य पदक जीतने वाली निशानेबाज मनु भाकर (Manu Bhaker) ने राजनीति में आने के सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. मनु ने यह भी बताया है कि फिलहाल उनका ध्यान किस लक्ष्य पर है. मनु अपने ननिहाल चरखी दादरी में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान मीडिया से मुखातिब थीं.
मनु ने अपने ननिहाल में मिले सम्मान पर कहा कि यह उन्हें ताउम्र याद रहेगा. राजनीति में आने के सवाल पर मनु ने कहा-
‘‘मैं राजनीति में नहीं आऊंगी। बल्कि अपने खेल पर ध्यान देते हुए ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतना ही मेरा लक्ष्य है। ’’
उन्होंने कहा कि कोई भी खिलाड़ी हो उसकी सोच पर निर्भर रहता है कि वे राजनीति करें या फिर युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करें। मनु ने कहा-
‘‘मेरा ध्यान सिर्फ देश के लिए स्वर्ण जीतने का है। अभी राजनीति में नहीं आऊंगी।’’
सम्मान समारोह में पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान, अंतरराष्ट्रीय पहलवान और भाजपा नेता बबीता फोगाट सहित कई राजनेता मौजूद थे।
मनु ने मीडिया से बात करते हुए कहा-
‘‘जो सम्मान मिल रहा है, उसी उत्साह के साथ ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के लिए जज्बा भी बढ़ रहा है।’’
मनु ने युवाओं और उनके माता-पिता से भी पढ़ाई के साथ खेलों में भी ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘ देश के लिए पदक जीतने का लक्ष्य रखें, सफलता अवश्य मिलेगी।’’
विनेश फोगाट पर क्या बोलीं Manu Bhaker ?
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के वजन के मामले को लेकर पूछे सवाल के जवाब में मनु ने कहा, ‘‘विनेश की भावना फाइटर की तरह रही है। इस मामले से सबक लेना चाहिए। विनेश फोगाट के साथ जो हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे इसकी तकनीकी जानकारी नहीं है। विनेश द्वारा कुश्ती से संन्यास लेने का फैसला उनका खुद का है। विनेश को आगे बढ़ना चाहिए और पदक जीतने के लिए फिर से मैदान में उतरना चाहिए।’’