संभलः इंटरव्यू के लिए सीओ को धमकाने वाला YouTuber गिरफ्तार, ऑडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के संभल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक यूट्यूबर ने इंटरव्यू लेने के लिए यूपी पुलिस के DSP Anuj Chaudhary को कथित तौर पर फोन कर धमकाया। क्षेत्राधिकारी के समझाने के बाद भी जब यूट्यूबर नहीं माना तो क्षेत्राधिकारी की शिकायत पर यूट्यूबर को सार्वजनिक शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

कौन है DSP Anuj Chaudhary को धमकाने वाला YouTuber

पुलिस के अनुसार यूट्यूबर मशकूर रजा दादा ने कथित तौर पर स्थानीय क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनुज कुमार चौधरी को इंटरव्यू लेने के नाम पर कॉल किया। जब सीओ ने इंटरव्यू देने से इंकार कर दिया तो यूट्यूबर ने उन पर दबाव बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार के नाम का इस्तेमाल किया।मशकूर रजा संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा को लेकर चौधरी का साक्षात्कार लेना चाहता था।

यूट्यूबर ने गिरफ्तार किए जाने से पहले सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि उसका ट्रांसपोर्ट का भी व्यवसाय है और उसने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कार्यकर्ता होने का भी दावा किया। मशकूर रजा ने कहा-

‘‘मेरा यूट्यूब चैनल है और ट्रांसपोर्ट का कारोबार है। मैं प्रसिद्धि पाने के लिए संभल के पुलिस क्षेत्राधिकारी का साक्षात्कार लेना चाहता था। मना करने के बावजूद मैंने उन्हें कई बार फोन किया। अगर साक्षात्कार हो जाता तो मैं पूरे भारत में मशहूर हो जाता। मैंने सीओ से यहां तक कहा कि मैं मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक या पुलिस अधीक्षक से बात करके उन्हें राजी करवा सकता हूं।’’

संभल कोतवाली पुलिस के अनुसार, ‘‘मशकूर रजा दादा पर शांति भंग करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। वह सीओ पर साक्षात्कार के लिए दबाव बना रहा था और मना करने पर उनको धमका रहा था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।’’

Leave a Comment