उत्तर प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को अब बिलिंग से जुड़ी गड़बड़ियों से राहत मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कर दिया है कि ओवरबिलिंग या फॉल्स बिलिंग जैसी लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने ऊर्जा विभाग को सख्त निर्देश देते हुए कहा-
हर उपभोक्ता को हर महीने समय पर और त्रुटिरहित बिजली बिल प्राप्त हो, यह सुनिश्चित करना ही विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ट्रिपिंग, अनावश्यक बिजली कटौती और ओवरबिलिंग से जुड़ी सभी शिकायतों को पूरी गंभीरता से लिया जाए। उन्होंने कहा-
“फॉल्स या ओवरबिलिंग जैसी शिकायतें जन विश्वास को तोड़ती हैं और विभाग की साख को नुकसान पहुंचाती हैं। यह किसी भी स्थिति में नहीं होना चाहिए।”
योगी आदित्यनाथ ने यह भी बताया कि राज्य सरकार बिजली आपूर्ति को लेकर पूरी तरह गंभीर और सक्रिय है। उन्होंने कहा-
“उत्तर प्रदेश सरकार सभी नागरिकों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों एवं औद्योगिक इकाइयों सहित समस्त उपभोक्ताओं को बिना किसी भेदभाव के निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है।”
सीएम योगी ने इस बात पर जोर दिया कि राज्य में बिजली की कोई कमी नहीं है। उन्होंने बताया
“विगत जून माह में रिकॉर्ड 31,486 मेगावाट बिजली की मांग को सफलतापूर्वक पूरा किया गया, जो प्रदेश की सुदृढ़ ऊर्जा क्षमता का प्रमाण है।”
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि बिलिंग एफिशिएंसी को हर हाल में बेहतर किया जाए ताकि उपभोक्ताओं को परेशान न होना पड़े।
मुख्य बातें:
- हर उपभोक्ता को समय पर और सटीक बिजली बिल देने के निर्देश
- ओवरबिलिंग पर सीएम योगी की दो टूक – “जन विश्वास टूटता है”
- बिजली कटौती और ट्रिपिंग से जुड़े मामलों पर होगी सख्त कार्रवाई
- जून में यूपी में रिकॉर्ड बिजली आपूर्ति – 31,486 मेगावाट
- सरकार की प्राथमिकता – बिना भेदभाव सभी को निर्बाध बिजली