सोनिया गांंधी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर क्या कह दिया? मचा बवाल

राष्ट्रपति भवन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संसद में अभिभाषण पर कांग्रेस नेताओं की टिप्पणियों पर आपत्ति जताई है. राष्ट्रपति भवन ने कांग्रेस नेताओं के बयानों को अस्वीकार्य बताते हुए कहा है कि इससे पद की गरिमा को ठेस पहुंची है.

राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि ऐसा हो सकता है कि ये नेता-

‘‘हिंदी जैसी भारतीय भाषाओं के मुहावरे और विमर्श’’ से वाकिफ नहीं हों, इसलिए इस तरह की गलत धारणा बना ली. किसी भी मामले में, ऐसी टिप्पणियां गलत, दुर्भाग्यपूर्ण और पूरी तरह से टालने योग्य हैं.’’

सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति को लेकर क्या कह दिया?

राष्ट्रपति द्वारा संसद की संयुक्त बैठक में अपना अभिभाषण समाप्त करने के तुरंत बाद, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा को अभिभाषण पर चर्चा करते देखा गया.

सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में सोनिया गांधी को कथित तौर पर यह कहते हुए सुना गया-

 ‘‘राष्ट्रपति, अंत तक बहुत थक गई थीं…बेचारी, वह मुश्किल से बोल पा रही थीं।’’

सोनिया की टिप्पणी पर राष्ट्रपति भवन ने क्या कहा?

राष्ट्रपति भवन ने कहा, ‘‘संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर मीडिया को प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पार्टी के कुछ प्रमुख नेताओं ने ऐसी टिप्पणियां की हैं, जो स्पष्ट रूप से पद की गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं, इसलिए ये अस्वीकार्य हैं।’’

राष्ट्रपति कार्यालय के बयान के मुताबिक, इन नेताओं ने कहा है कि राष्ट्रपति अंत तक ‘‘बहुत थक गई थीं’’ और वह मुश्किल से बोल पा रही थीं।

बयान में कहा गया, ‘‘राष्ट्रपति भवन यह स्पष्ट करना चाहता है कि यह धारणा पूरी तरह गलत है। राष्ट्रपति किसी भी समय थकी नहीं थीं। वास्तव में, उनका मानना ​​है कि हाशिए पर पड़े समुदायों, महिलाओं और किसानों के लिए बोलना, जैसा कि वह अपने संबोधन के दौरान कर रही थीं, कभी भी थकाऊ नहीं हो सकता है।’’

Leave a Comment

पहलगाम पर अमिताभ बच्चन ने तोड़ी चुप्पी फैटी लिवर के क्या लक्षण हैं, कैसे होगा ठीक? वैभव सूर्यवंशी के लिए बिहार सरकार का बड़ा ऐलान! IPL इतिहास में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले बल्लेबाज़! भारत ने पाकिस्तान पर लगाए 5 बड़े प्रतिबंध